नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने क्षेत्र के 40 गांवों की 17 हजार हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की योजना बनाई है। खास बात यह है कि इसमें आबादी की जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। पांच वर्ष में इसमें 72 हजार करोड़ रुपये खर्च कर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इसके लिए पूरी योजना तैयार की गई है। यीडा क्षेत्र में छह नए सेक्टर बसाएगा। छह नए सेक्टर बसाने के लिए लैंड बैंक भी तैयार होगा। इसके लिए अगले दो वर्षों में आधी से ज्यादा जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

आबादी की जमीन को इस अधिग्रहण से मुक्त रखा जाएगा। आबादी की जमीन को अलग से चिन्हित कर विकसित किया जाएगा। इस योजना के धरातल पर उतरने के साथ ही नए सेक्टरों में 5, 7, 8, 9, 10 और 11 की परिकल्पना तैयार हो जाएगी। बता दें कि यीडा क्षेत्र में कई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। सेक्टर-11 में फिनटेक सिटी प्रस्तावित है, जबकि सेक्टर-5 में जापानी सिटी को विकसित किया जाएगा। सेक्टर-10 में पांच औद्योगिक पार्क बनेंगे, जिनमें लेदर फुटवियर, सामान और सहायक उपकरण पार्क, प्लास्टिक प्रसंस्करण पार्क, हथकरघा और इलेक्ट्रिक वाहन पार्क शामिल हैं। इन पांचों औद्योगिक पार्क के लिए 234.9 हेक्टेयर भूमि पर स्वीकृति मिल चुकी है।

40 गांवों में 17 हजार हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की योजना है। इसमें हम आबादी की जमीन का अधिग्रहण नहीं करेंगे। आबादी की जमीनों को चिन्हित कर उन्हें अलग किया जाएगा और बाकी बची जमीन ही अधिग्रहीत की जाएगी।