नगीना। राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर टेंपो के अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार की रात्रि करीब 8 बजे एक टेंपो में नगीना से चार सवारी भरकर ड्राइवर मोहम्मद फरहान धामपुर की तरफ चला था। गांव पुरैनी से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर टोल प्लाजा से आगे टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिससे टेंपो में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम पुरैनी निवासी 30 वर्षीय कपिल, उत्तराखंड के रामनगर निवासी 20 वर्षीय हिमांशु, शेरकोट के मोहल्ला निकम्माशाह निवासी 30 वर्षीय महिला मिनको व ग्राम पुरैनी निवासी 25 वर्षीय छिनदो को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस द्वारा नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने कपिल को मृत घोषित कर दिया।
जबकि हिमांशु व महिला मिनको को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कपिल के शव को कब्जे में लेकर बिजनौर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया गया है।