
बिजनौर में तेज रफ्तार टैंकर ने लिंटर डालने वाली मशीन को टक्कर मार दी। हादसे में मशीन पर सवार एक मज़दूर की मौत हो गई। जिसमें 6 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। यह हादसा बिजनौर के नहटौर रोड पर शाहबाजपुर के पास हुआ।
कुछ मजदूर लेंटर डाल कर मशीन पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। वह शाहबाजपुर के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार टैंकर ने लेंटर डालने वाली मशीन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि मशीन सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में एक मजदूर रूपचंद की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 7 मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद मजदूरों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
धमाकेदार ख़बरें
