मेरठ। राजकीय पशु चिकित्सालय हापुड़ रोड के सामने गुरुवार सुबह 11.30 बजे अचानक 11 हजार की लाइन टूट कर नीचे गिर गई। जीत सर्विस सेंटर के सामने बिजली लाइन के नीचे खड़ी एक स्कूटी और एक स्कूटर में आग लग गई। आग देखते ही भगदड़ मच गई। मौजूद लोगों ने मिट्टी और रेत डालकर आग बुझाई। लेकिन तब तक स्कूटी का हैंडिल और स्कूटर का टायर जल गया। गनीमत रही कि बिजली लाइन को तुरंत बंद करवा दिया गया वरना पास खड़ी कार भी जल गई होती और बड़े हादसे से भी इंकार नहीं किया जा सकता था।

अफजाल मैकेनिक ने बताया कि दुकान पर सर्विसिंग के लिए ये वाहन आये थे। 15 दिन पहले लाइन में फाल्ट हुआ था। तब शिकायत इंदिरा चौक स्थित फीडर पर की गई थी। लेकिन बिजली अभियन्ताओं ने इसे गम्भीरता से नही लिया। नतीजा गुरुवार को बिजली पोल के पास से तार टूटकर नीचे गिर गया। आनन फानन में लोगों ने बिजली विभाग को सूचित किया। कुछ लोग दौड़कर इंदिरा चौक फीडर पहुंचे। लाइन बंद कराई गई।

इसके बाद बिजली विभाग की मेंटिनेंस टीम पहुंची। लोगों ने कहा कि 11 हजार की लाइन के नीचे गार्डनिंग (सुरक्षा के लिए बिजली लाइन के नीचे तार की लाइन) नहीं है। अगर यह होती तो बिजली तार नीचे नहीं आता। उसमें लटक जाता। यहीं पर सात साल पहले एक हादसा हो चुका है। बिजली अधिकारियों का कहना है कि बिजली पोल के पास स्पार्किंग हुई थी। जिसके चलते लाइन फाल्ट हुआ। जिसे ठीक कर दिया गया है।