कहते हैं ना कि दिल कभी भी उम्र देखकर प्यार नहीं करता, जब भी किसी पर दिल आता है तो वह सिर्फ उसी का कायल हो जाता है; बिल्कुल दीवाना सा हो जाता है. कुछ ऐसा ही एक मामला एक कपल के बीच देखने को मिला, जिनके उम्र के बीच 53 साल का गैप है. जानें उम्र का इतना फासला होने के बाद भी दोनों के बीच कैसे बढीं नजदीकियां ओर कैसे पनपा प्यार, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं