शादी को करीब 6 साल होने वाले हैं और उनके रिश्ते अभी भी मजबूत हो गए हैं. इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इस कपल को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो आए दिन वायरल हो जाती हैं.
इस हफ्ते की शुरुआत में, इस कपल दिल को छू लेने वाली तस्वीरें साझा कीं, जिसे एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. गैरी ने कहा कि मेरी जिंदगी का प्यार तब मिला जब मैं 18 साल का था और वो 71 साल की थी. करीब 6 साल होने को है और हर दिन और प्यार में डूबता जा रहा हूं.
गैरी और अल्मेडा की शादी की फ़ोटो और किसिंग करते हुए ेमसपिमे आज भी वायरल होती हैं. गैरी ने कहा, ’जब उम्र के अंतर की बात आती है तो मुझे लगता है कि यह हर व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह इसे कैसे हैंडल करता है. और हमारी केमेस्ट्री ही इसका जवाब है. सिर्फ उम्र को गैप को देखना ही सही नहीं.’