नई दिल्ली:  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. वो टीम के साथ दौरे पर जरूर जाएंगे लेकिन निजी कारणों से पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि उनकी जगह पर पारी की शुरुआत कौन करेगा. यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग जोड़ीदार बनने की रेस में तीन खिलाड़ी शामिल हैं.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार हार एक क्रिकेट फैन को रहता है. इस बार की सीरीज भारतीय टीम के लिहाज से और भी ज्यादा अहम हो चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार ने टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप फाइनल की राह मुश्किल कर दी है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में से भारत को 4 मुकाबला जीतना है और शुरुआती मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर संशय बना हुआ है. निजी कारणों से उनके बाहर रहने की खबर है.

रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है और इसकी जानकारी बीसीसीआई के साथ टीम मैनेजमेंट को पता है. इसी वजह से अभिमन्यू ईश्वरन को बतौर बैकअप ओपनर दौरे के लिए चुना गया है. रोहित को ना खेलने पर पर्थ टेस्ट मैच में उनको यशस्वी जायसवाल के साथ उतारा जा सकता है. भले ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वह रन बनाने में नाकाम रहे हों लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. कप्तान और कोच की पहली पसंद अभिमन्यू होंगे.

पर्थ टेस्ट में ओपनिंग के दावेदार अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल भी हो सकते हैं. उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खास कर इंडिया ए की तरफ से खेलने के लिए भेजा गया है. हालांकि रन उनके बल्ले से भी नहीं निकले हैं लेकिन विदेशी धरती पर उनके रिकॉर्ड को देखते हुए रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग के लिए चुना जा सकता है.

अगर भारतीय टीम एक इन फॉर्म बल्लेबाज के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उतरना चाहेगी तो शुभमन गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. पिछली कुछ सीरीज में उन्होंने तीसरे नंबर पर खेलना शुरू किया है इससे पहले वह पारी की शुरुआत किया करते थे. पर्थ टेस्ट में टीम मैनेजमेंट यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन को यह जिम्मेदारी दे सकती है.