नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो अमेरिका से सामने आया है, जिसमें तीन पुलिसकर्मी एक शख्स की फुटपाथ पर बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है.
सोशल मीडिया पर अमेरिका का ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है. यूजर्स यूएस पुलिस के इन तीन कर्मियों की खूब आलोचना कर रहे हैं. अधिकतर यूजर्स का मानना है कि इस तरह से सड़क पर किसी शख्स की पिटाई करना बहुत गलत व्यवहार है.
@4029news this was in Mulberry… pic.twitter.com/QHwrIeUfKw
— Sports&Sh!tPodcast™️ (@JosephPodcast) August 21, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रॉफर्ड काउंटी शेरिफ जिमी दमांटे ने रविवार शाम एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया है कि इस पूरे मामले की अर्कांसस राज्य पुलिस और शेरिफ कार्यालय ने आंतरिक जांच की, जिसके बाद दो काउंटी डेप्युटी और एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति रविवार सुबह शहतूत में एक सुविधा स्टोर कर्मचारी को धमकी दे रहा था. शहतूत लिटिल रॉक के उत्तर-पश्चिम में लगभग 137 मील की दूरी पर स्थित है. पुलिस ने कहा कि जब अधिकारियों ने उस व्यक्ति का सामना किया, तो उसने एक डिप्टी को जमीन पर धकेल दिया और उसके सिर के पिछले हिस्से पर मुक्का मारा, जिसके बाद ये घटना हुई है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Sports&sh!tpodcast नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 21 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 6 मिलियन बार देखा जा चुका है. 32 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडिया को लाइक किया है. नेटिजन्स ने वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.