मुंबई. अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय दत्त आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने माता-पिता की तरह संजू बाबा भी बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। अपने अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनकी जिंदगी का कोई दौर ऐसा नहीं रहा, जब अभिनेता को परेशानी का सामना न करना पड़ा हो। इतनी परेशानियों के बाद भी संजय दत्त ने कभी भी अपने काम से समझौता नहीं किया। अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने इंडस्ट्री में शोहरत और दौलत दोनों कमाई हैं। साल 1981 में आई फिल्म ‘रॉकी’ से संजय दत्त ने डेब्यू किया था। संजय दत्त फिल्मों के साथ साथ अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं, तो चलिए जानते हैं संजू बाबा की कितनी नेटवर्थ है।
संजय दत्त का आलीशान आशियाना बांद्रा के पाली हिल में 58 नरगिस दत्त रोड पर है। उनके पड़ोस में ही शाहरुख से लेकर सलमान खान जैसे सितारे रहते हैं। मौजूदा मार्केट रेट के अनुसार इस घर की कीमत 40 करोड़ रुपए है। संजय दत्त के घर का इंटीरियर प्रोफेशनल डिजायनर्स से तैयार करवाया गया है। घर के अंदर जगह-जगह संजय दत्त के पापा मम्मी सुनील दत्त और नर्गिस की तस्वीरें लगी हैं।
संजय दत्त महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके जैसी लग्जरी जिंदगी के सपने हर आम इंसान देखता है। उनके पास कई महंगी और लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं। संजय दत्त भारत की उन चुनिंदा हस्तियों में से एक हैं, जो फेरारी 599 जीटीबी के मालिक हैं। फेरारी 599 जीटीबी की कीमत 1.5 करोड़ से 3.5 करोड़ रुपये के बीच है। इसके अलावा उनके पास रॉल्स रॉयल घोस्ट, बेंटले, लैंड क्रूजर, मर्सिडीज, पोर्शे हार्ले और डुकाटी जैसी गाड़ियां है। इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों रुपए में है।
संजय दत्त अभिनेता के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। एक फिल्म के लिए वह तकरीबन आठ से नौ करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा वह विज्ञापनों से कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त ब्रांड एंडोर्समेंट से पांच से छह करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वह 137 करोड़ रुपए से अधिक है।