मुंबई. लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग से मिली जान से मारने की धमकी और बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इससे सलमान मानसिक तौर पर प्रभावित हुए. उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार शूट किया. शो में वह काफी डिस्टर्ब दिखाई दिए. इसके तुरंत बाद, यह भी खबर आई कि रोहित शेट्टी ने सलमान की परेशानी को देखते हुए ‘सिंघम अगेन’ के लिए उनके चुलबुल पांडे कैमियो की शूटिंग का आइडिया ही कैंसिल कर दिया है. अब, यह दावा किया जा रहा है कि ‘सिकंदर’ का शूटिंग शेड्यूल भी ठप हो गया है.

सलमान खान के एक करीबी सूत्र ने दावा किया कि जान से मारने की धकमियों के बीच बीच वह अपने वर्किंग शेड्यूल को कम कर दिया है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के एक करीबी दोस्त ने कहा,“अब उन्हें कड़ी सुरक्षा देना ही काफी नहीं है. कुछ समय के लिए, सलमान को अब सच में झूठ बोलना होगा. वह काफी समय तक, अनिश्चित समय तक कुछ भी शूटिंग नहीं करेंगे.”

सलमान खान ने आगे कहा,”अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. ‘सिकंदर’ को बहुत सारे कोरियोग्राफ किए गए एक्शन की जरूरत है. निर्देशक मुरुगादॉस को सलमान का पूरा फोकस चाहिए था. लेकिन अभी यह असंभव लगता है. आगे का रास्ता अभी भी बहुत अस्पष्ट है. अभी, सबसे जरूरी बात सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा है. किसी भी परिस्थिति में इससे समझौता नहीं किया जाएगा.”

हालांकि, सलमान खान या उनकी टीम ने अभी तक इन दावों पर रिएक्न नहीं दिया है. ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है. फिल्म पिछले कुछ महीनों से बन रही है. फिल्म में सलमान के अलावा, रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल लीड और खास रोल में हैं. दोनों ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए पुष्टि की थी कि शूटिंग शुरू हो गई है.