कंकरखेड़ा. साइबर अपराधी ने जीएसटी इंस्पेक्टर को गुमराह कर उसके खाते से आॅनलाइन ठगी कर हजारों रुपये उड़ा लिए। जीएसटी इंस्पेक्टर ने थाने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक मेरठ में जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। जीएसटी इंस्पेक्टर वर्तमान में कंकरखेड़ा में रह रहे हैं। पीड़ित ने सोमवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व उनके मोबाइल पर एक युवक का फोन आया था। युवक ने अपने आपको एसबीआई में बताया था।

युवक ने इंस्पेक्टर से कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कुछ ओवरड्यू चल रहा है। अगर आपने पैसे जमा नहीं किए तो उस पर ब्याज लग जाएगा। साइबर अपराधी ने प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा था। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली थी। इसी बीच कुछ देर बाद उनके फोन पर लगभग 76 हजार रुपये कटने का मैसेज आया था।

खाते से पैसे कटने का मैसेज देख कर पीड़ित के होश उड़ गए थे। पीड़ित इंस्पेक्टर ने टोल फ्री नंबर पर कॉल कर क्रेडिट कार्ड को बंद करने की बात कही थी, लेकिन जब तक खाते से पैसे कट चुके थे। पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।

जीएसटी इंस्पेक्टर से ठगी की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस भी सकते में आ गई। थाना पुलिस ने पीड़ित इंस्पेक्टर को साइबर सेल भेज दिया। इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना का कहना है कि पीड़ित इंस्पेक्टर थाने पर तहरीर देने आए थे। उन्हें साइबर सेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।