नई दिल्ली. पिछला साल से सबक लेने के बाद, नए साल में बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह बॉक्स ऑफिस पर चुनौती लेने के लिए तैयार है. इस साल 8 बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है, जिस पर करोड़ों रुपये के दांव लगे हैं. साथ ही शाहरुख खान और सलमान खान जैसे 7 बॉलीवुड सुपरस्टार्स का करिअर भी दांव पर लगा है. तो आइए, आपको बताते हैं, उन 8 फिल्मों के बारे में, जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं….

पठान: सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ‘पठान’ के जरिए शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. इस फिल्म से उनका करिअर दांव पर लगा हुआ है, क्योंकि इससे पहले उनकी फिल्म ‘जीरो’ बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

शहजादा: रोहित धवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी. दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार बड़ी बेसब्री से है. कार्तिक की फिल्में पिछले साल भी अच्छा बिजनेस की थी.

भोला: अजय देवन एक बार फिर एक बड़ी फि को डायरेक्ट भी किया है. यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अजय देवगन का करियर बुलंदियों पर है, उनकी फिल्म ‘दृश्यम 2’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: रणवीर सिंह की लगातार दो फिल्में ‘सर्कस’ और ‘जयेसभाई जोरदार’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है, इसलिए उनके लिए इस साल रिलीज होने वाली उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का बॉक्स ऑफिस पर चलना जरूरी है. यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

जवान: ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान अपनी एक और फिल्म ‘जवान’ पर दांव खेलेंगे. इस साल आप शाहरुख को सिर्फ एक्शन करते दिखेंगे. एटली कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 2 जून को रिलीज किया जाना है.

आदिपुरुष: ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भी इसी साल रिलीज किया जाना है. इस फिल्म प्रभास के अलावा सैफ अली खान भी नजर आएंगे.

टाइगर 3: सलमान खान पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर कोई खास करिश्मा दिखाने में असफल साबित हो रहे हैं. इसलिए उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का चलना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये उनके आगे का भविश्य तय करेगा. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर वह कैटरीना के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

बड़े मियां छोटे मियां: इस फिल्म एक तरफ एक अक्षय कुमार होंगे जिनकी पिछले साल 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थीं, तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन हैं, जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं. इन दोनों की जोड़ी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ लेकर आ रही है, जो इसी साल रिलीज होने वाली है.