नई दिल्ली। बैंकों में स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे या बैंक पीओ भर्ती 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंड बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए 6000 से अधिक सरकारी नौकरियां निकली हैं। इन बैंकों प्रॉबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 6234 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आइबीपीएस) द्वारा जारी किया गया है। संस्थान द्वारा इन पीओ पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आइबीपीएस पीओ परीक्षा 2022 (CRP/ PO/MT-XII – 2023-24) के माध्यम से किया जाना है।

आइबीपीएस पीओ परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ आवेदन की प्रक्रिया आज यानि मंगलवार, 2 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आइबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आइबीपीएस पीओ रजिस्ट्रेशन 2022 पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आइबीपीएस पीओ अप्लीकेशन 2022 सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 850 रुपये से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये ही है। आवेदन की आखिरी तारीख 28 अगस्त 2022 निर्धारित है और उम्मीदवारों को इसी तारीख तक ही अपना पंजीकरण के करने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हुए अप्लीकेशन भी सबमिट करना होगा।