मुंबई. बॉलीवुड कलाकार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चाओं में हैं। लेकिन यह मूवी रिलीज होने से पहले ही मुश्किल में घिर गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म बायकॉट करने और डिस्ट्रीब्यूटर्स से इसे ना खरीदने की गुजारिश कुछ लोग कर रहे हैं। इस वजह से ट्विटर पर #Boycottbrahmastra ट्रेंड भी करने लगा है। देखें आखिर सोशल मीडिया यूजर्स क्यों खफा हैं, आलिया भट्ट के पति से…

दरअसल सोशल मीडिया पर लोग रणबीर कपूर से नाराज हैं, क्योंकि जब ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोगों ने देखा कि रणबीर फिल्म में जूते पहनकर मंदिर के अंदर जा रहे हैं।

9 सितंबर को रिलीज होगी ब्रम्हास्त्र
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला पार्ट 9 सितंबर को रिलीज हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक फिल्म मेकर इस फिल्म को तीन पार्ट में बना रहे हैं।

ये फिल्म एक साथ 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किए जाने की योजना है। इस फिल्म में रणबीर के साथ उनकी पत्नी आलिया भी लीड कैरेक्टर में नजर आएंगी।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कपूर के साथ ये पहली फिल्म है, रूमर्स के मुताबिक दोनों स्टार्स इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नज़दीकिया बढ़ी, फिर एक लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मूवी ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर में दिखाई दिया है कि फिल्म में रणबीर ने ‘शिव’ का और आलिया ने ‘ईशा’ का रोल अदा किया है। दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस बेकरार हैं।

बुधवार को रिलीज हुआ। सामने आया ट्रेलर काफी जबरदस्त है और फैन्स इसे पसंद भी कर रहे है।

शादी के कुछ दिनों बाद हीं आलिया भट्ट ने अपनी प्रिगनेंसी के बारे में जानकारी शेयर की थी। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों इसे बेबीमून को सेलीब्रेट करने के लिए इटली में मौजूद हैं ।

ब्रम्हास्त्र फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन अक्किनेनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

वहीं, नागार्जुन इतिहास के बहुत बेहतरीन जानकार के रुप में एक पुरातत्वविद् अजय की भूमिका निभा रहे हैं।

अमिताभ बच्चन फिल्म में प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी की के कैरेक्टर में हैं। वहीं अमिताभ बच्चन को लेकर फैंस में नाराज़गी है। उनके शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक फीमेल कंटेस्टेंट के घूंघट पहनने पर बिगबी ने सवाल किया था, वहीं वे मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने पर कोई सवाल नहीं करते हैं, इससे लोग नाराज़ हैं।