मुम्बई। हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में फैली हुई है. लोग उनके जैसा दिखना चाहते हैं, उनके लुक और उनकी स्टाइल को फॉलो करते हैं, लेकिन सोचिए अगर किसी का चेहरा ही जॉनी डेप से मिलता जुलता हो तो क्या हो. पहली नजर में लोग धोखा खा ही जाते हैं और उन्हें असली जॉनी डेप समझ बैठते हैं. जी हां, ईरान में एक शख्स जॉनी डेप से बिल्कुल मिलता-जुलता दिखता है. यह आदमी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. चलिए आपको भी मिलवाते हैं उस शख्स से और बताते हैं
दरअसल, जॉनी डेप जैसा दिखने वाला यह व्यक्ति पिछले दिनों ईरान के तबरीज़ में एक धार्मिक समारोह में भाग ले रहा था. इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. लोग इसे जॉनी डेप बताने लगे. यह वीडियो सबसे पहले टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था. इसके बाद से यह वीडियो अब अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. लोग भी इसे देखकर दंग हो जा रहे हैं और इसे जॉनी डेप की फोटोकॉपी तक बता रहे हैं.