मुंबई. श्चिमी देशों के लोग भारत में आते है और यहां के सनातन धर्म, संस्कृति, वेद और पुराण पर शोध करके फिल्में बनाते है जो पूरे विश्व में पसंद की जाती हैं। बॉलीवुड में भी ऐसी कई फिल्में बनी है लेकिन भारतीय सिनेमा के फिल्मकार उन्हीं हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरणा लेकर फिल्म बनाकर खुद को गौरवान्वित महसूस करते है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऋतिक रोशन को सुपरहीरो का दर्जा प्राप्त है। लेकिन वह सुपर हीरो किस फिल्म की प्रेरणा से बने, इसका खुलासा उन्होंने खुद ही यहां मुंबई में हुई ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ की प्रेस कांफ्रेंस में कर दिया।
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही सीरीज ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- द रिंग्स ऑफ पावर’ के कार्यक्रम की मेजबानी ऋतिक रोशन और तमन्ना भाटिया ने की। निर्माता जेडी पायने इस सीरीज के कलाकारों के साथ शामिल हुए जिनमें अभिनेता रॉब अरामायो, मैक्सिम बाल्ड्री, मार्केला कवेनघ, चार्ल्स एडवर्ड्स, लॉयड ओवेन, मेगन रिचर्ड्स, नाजनीन बोनियादी, एमा होर्वथ, टायरो मुहाफिदीन शामिल थे। ऋतिक रोशन और तमन्ना भाटिया ने सभी कलाकारों से सीरीज में काम करने के अनुभव के बारे सवाल जवाब किए। इस कार्यक्रम के दौरान ऋतिक रोशन ने सीरीज के निर्माता जेडी पायने को बताया कि कैसे उनकी फिल्म कृष सीरीज ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ से प्रेरित है।
ये तो सबको पता है कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘ईटी’ से प्रेरित है। ऋतिक के मुताबिक,इस फिल्म के बाद उनके पिता राकेश रोशन ने साल 2004 में ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ सीरीज की फिल्में उन्हें देखने को दी। जहां से उन्हें सुपर हीरो बनने की प्रेरणा मिली है। ऋतिक रोशन कहते है, ‘जब मैने लॉर्ड ऑफ रिंग्स का पहला भाग देखा तो मेरी उत्सुकता और बढ़ गई। उसके बाद मैने दूसरा और तीसरा भाग देखा। अगर ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स नहीं होता तो कृष भी नही होता।’
‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ पीटर जैक्सन द्वारा निर्देशित फंतासी साहित्य फिल्मों की एक श्रृंखला है। जो, जे आरआर टोल्किन द्वारा लिखित उपन्यासों पर आधारित है। इस सीरीज में साल 2001 में ‘द फेलोशिप ऑफ रिंग्स’ बनी। साल 2002 में ‘द टू टावर्स’ और साल 2003 में ‘द रिटर्न्स ऑफ किंग्स’ के नाम से फिल्में बनीं। यही वे तीनों फिल्में हैं जिन्हें ऋतिक रोशन को उनके पिता राकेश रोशन ने देखने के लिए दिया था। अब इस कहानी का विस्तार सीरीज के रूप में ‘द लॉर्ड ऑफ द किंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ के नाम से होने जा रहा रहा।
ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर चर्चा में है। ‘विक्रम वेधा’ 2017 में इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। तमिल संस्करण में विक्रम के रूप में आर माधवन और वेधा के रूप में विजय सेतुपति थे। हिंदी संस्करण में, सैफ विक्रम के रूप में दिखाई देंगे जबकि ऋतिक रोशन वेधा की भूमिका निभा रहे है। खबर ये भी है कि ऋतिक रोशन फिल्म ‘कृष 4’ पर भी जल्दी ही काम शुरू करने वाले हैं।