शामली। राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव मेरठ-सहारनपुर मंडल की समीक्षा के लिए आएंगे। मेरठ, शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में बैठक करके जनसूचना से संबंधित शिकायतों की समीक्षा करेंगे। वह 23 अगस्त को मेरठ आएंगे।
मेरठ सर्किट हाउस में विश्राम के बाद 24 अगस्त की सुबह शामली के लिए रवाना होंगे। शामली में दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जनसूचना अधिकारियों व प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद शाम पांच बजे सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।