मुंबई. उर्फी जावेद हर दिन अपने नित नए बोल्ड अंदाज को लेकर छाई रहती हैं. उर्फी के एक से बढ़कर एक डेयरिंग लुक इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. उर्फी जावेद की नए लुक सामने आते ही सेकेंडों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपने वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. तमाम ट्रोलिंग के बावजूद भी उर्फी घबराती नहीं बल्कि उसका मुंह तोड़ जवाब देती हैं. अब इसी कड़ी में एक बार फिर से उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

शख्स ने उर्फी को किया इग्नोर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उर्फी जावेद के लेटेस्ट मजेदार वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो में उर्फी जावेद सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंस्टा रील बनाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों एक दूसरे से चाय को लेकर बातचीत करते दिख रहे हैं. उर्फी अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज से सिद्धार्थ को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हैं. पहले उर्फी सिद्धार्थ से पूछती हैं, ‘क्या कर रहे हो’, जिसके जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं, ‘चाय पी रहा हूं’. फिर उर्फी कहती हैं, ‘अगर मैं वहां होती तो क्या करते’, तो सिद्धार्थ कहते हैं, ‘मैं तेरे साथ चाय पीता’ फिर उर्फी कहती हैं, ‘अगर चाय पीने का सामान ना होता तो’, तो सिद्धार्थ जवाब देते हैं, ‘मैं बाहर जाता सामान लेकर आता और फिर चाय बनाता’.

खूब वायरल हो रहा है वीडियो
कुल मिलाकर इस वीडियो में उर्फी सिद्धार्थ के मुंह से यह सुनना चाहती हैं कि उनके लिए चाय नहीं वो इम्पोर्टेन्ट हैं, लेकिन यहां तो कुछ उल्टा ही होता हुआ दिख रहा है. ऐसे में उर्फी काफी गंदा फील करती दिखाई दे रही हैं. जाहिर है टी लवर्स इस वीडियो को देखकर खुद को इस कनेक्ट कर पाएंगे.

उर्फी करती रहती हैं एक्सपेरिमेंट
उर्फी का हर एक पोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. ज्यादातर ये पोस्ट खबरों में उर्फी के अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर ही रहती हैं. दरअसल, अपने काम से ज्यादा उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से ही खबरों में होती हैं. कभी जूट के बोरे से कपड़े बना लेती हैं तो कभी शीशे के तो कभी सिर्फ फोटो लगाकर कपड़े बना लेती हैं.