नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती देश के जाने-माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की हालत लगातार 16वें दिन (शुक्रवार) को भी स्थिर बनी हुई है। बृहस्पतिवार को सुबह से लेकर शाम तक राजू श्रीवास्तव के होश में आने को लेकर अटकलें चलती रहीं, लेकिन एम्स ने इस तरह की खबरों को गलत बताया।

हालत में सुधार, लेकिन खतरा बरकरार
राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, उनकी हालत अब भी गंभीर है। ब्रेन पूरी तरीके से काम नहीं कर रहा है, जबकि बाकी अंग काम कर रहे हैं। बावजूद इसके ब्रेन की स्थिति में सुधार नहीं होने तक उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर ही रखा जाएगा।

बता दें इससे पहले बृहस्पतिवार को एम्स में 15 दिनों से आइसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती हास्य कलाकार राजू हाथों और पैरों में थोड़ी हरकत (मूवमेंट) देखी गई। इसे उनके स्वास्थ्य में हल्का सुधार माना जा रहा है, लेकिन उन्हें अब तक होश नहीं आया है।

लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं राजू श्रीवास्तव
एम्स से मिली जानकारी के अनुसार वह अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं। बृहस्पतिवार को दोपहर में राजू श्रीवास्तव के होश में आने की खबरें मीडिया में आई, जिसे एम्स ने गलत बताया। एम्स इससे पहले पिछले सप्ताह उनके निधन की पुष्टि भी करने के लिए आगे आया था।

इस बीच बृहस्पतिवार को राजू श्रीवास्वत की पुत्री अंतरा श्रीवास्तव ने बयान जारी कर कहा उनके पिता राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं। केवल एम्स व राजू श्रीवास्तव के आधिकारिक इंटरनेट मीडिया अकाउंट के बयान ही भरोसेमंद और वास्तविक है।

इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि एम्स के डाक्टरों की टीम उनके इलाज में कड़ी मेहनत कर रही है। एम्स में कार्डियोलोजी, न्यूरोलाजी और क्रिटिकल केयर के विशेषज्ञ डाक्टर व नर्सिंग कर्मचारी उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कि राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक होने के कारण 10 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। इसके बाद एम्स में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। उस दिन से ही वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।