मुम्बई। बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ऋतिक शनिवार को मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान वहां उन्होंने फैन के पैर छू कर सबको हैरान कर दिया। जी हां एक्टर ने अपने फैन के पैर छुए।

इवेंट में शामिल हुए इस दौरान स्टेज पर फैन ने उनके पैर छुए। बिना देरी किए ऋतिक रोशन ने भी फैन के पैर छू लिए। ऋतिक का यह वीडियो सोशल मीडिया तेज से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्टर के लुक की बात करें तो इस दौरान येलो कलर का को-ऑर्ड सेट पहने दिखे है। एक्टर का ये अंदाज सबको पसंद आ रहा है। महज कुछ देर पहले सामने आया ये वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में धमाल मचा रहा है। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी ऋतिक की तारीफ कर रहे हैं।

ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म ‘विक्रमवेधा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी दिखाई देंगे। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बता दें इसी टाइटल से बनी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। हिंदी फिल्म को डायरेक्ट भी पुष्कर-गायत्री ने किया है। जिन्होंने तमिल फिल्म बनाई थी।

ऋतिक रोशन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर पत्नी सुजैन खान से तलाक के बाद सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। खबरों की माने तो सबा और ऋतिक जल्द ही शादी कर सकते हैं। हालांकि इसकी उन्होंने पुष्टि नहीं की है। ऋतिक रोशन 48 साल के हैं। वहीं सबा आजाद 36 साल की है। सबा ऋतिक रोशन के साथ साथ पूरे परिवार संग भी अपना वक्त गुजारती हैं।