नई दिल्ली. सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान जितना अपनी फिल्मों और काम को लेकर चर्चा में रही हैं उतना ही अपनी लव लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रही हैं. खबरों की मानें तो अपने लव आज कल के को-स्टार, एक्टर कार्तिक आर्यन को डेट करने के बाद अब एक बार फिर सारा को प्यार हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सारा एक यंग क्रिकेटर को डेट कर रही हैं और दोनों को ‘डिनर डेट’ पर भी साथ देखा गया.
कुछ समय से सारा की एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें उन्हें एक क्रिकेटर के साथ प्राइवेट डिनर करते देखा गया. कहा जा रहा है कि सारा, क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं क्योंकि उन्हीं के साथ सारा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बात पर फिलहाल दोनों में से किसी ने भी न कन्फर्मेशन दिया है और न ही डिनाइ किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुभमन गिल भी सिंगल नहीं थे और काफी समय से क्रिकेट लेजेन्ड सचिन तेंदुलकर की बेटी, सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे थे. कुछ समय पहले ही ये खबरें आ रही थीं कि सारा और शुभमन के बीच ब्रेकअप हो गया है. अब, ये खबर आ रही है कि शुभमन का दिल एक्ट्रेस सारा अली खान पर आ गया है.
जैसे ही सारा और शुभमन की तस्वीर वायरल हुई, इंटरनेट पर फटाफट इसको लेकर जोक्स और मीम्स बनने लगे. लोग मजाक बना रहे हैं कि लगता है शुभमन को ‘सारा’ नाम बेहद पसंद है और वो उस नाम को छोड़ना ही नहीं चाहते हैं. जहां पहले उनका नाम सारा तेंदुलकर से जोड़ा गया वहीं अब उनका नाम सारा अली खान से जोड़ा जा रहा है.