मुंबई. सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस और अतरंगी आउटफिट्स को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। अपने अनोखे कपड़ों और अजीब स्टालिंग के लिए मशहूर उर्फी हर दिन फैंस के लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आती है। अपने फैशन की वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होती रहती हैं। हालांकि, बावजूद इसके वह अपने मन मुताबिक रहना और जिंदगी जीना पसंद करती हैं। आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार एक्ट्रेस का नया अंदाज वाकई हैरान करने वाला है।

उर्फी ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी ने अपने किसी अतरंगी फैशन को दिखाते हुए कोई वीडियो साझा किया है, तो आप बिल्कुल गलत है। दरअसल, इस बार उर्फी एक अलग ही अंदाज में नजर आईं, जिसे देख हर किसी की आंखे फटी की फटी रह गई। पूरा देश इन दिनों गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी बीच उर्फी भी भगवान गणेश की भक्ति में डूबी नजर आईं। सुनकर हैरान जरूर हुए होंगे, लेकिन अक्सर फैशन के लिए आलोचना झेलने वाली उर्फी का यह संस्कारी अवतार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उर्फी भगवान गणेश का मशहूर भजन श्री गणेशाय धीमहि गुनगुनाती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस दौरान वह बिल्कुल देसी लुक में नजर आईं। वीडियो में वह कुर्ता और प्लाजो पहनी हुई थीं। साथ ही उन्होंने इस दौरान दुपट्टा भी ओढ़ रखा है। इसके साथ ही उन्होंने कानों में लाल रंग के इयररिंग्स और खुले बालों के साथ अपने इस लुक को कम्प्लीट किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, गणपति बप्पा मोरैया। यह इंडियन आइडियल के लिए मेरा ऑडिशन नहीं है। इसलिए जिसको भी जज बनना हो, वह कोर्ट जाए। मैं गा नहीं सकती और मैं ये जानती हूं।

उर्फी का यह संस्कारी और नया अवतार देख उनके फैंस के होश उड़ गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर उनके इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग जहां उनके इस ट्रेडिशनल अवतार को पसंद कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनके गाने के लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इतना ही कुछ ने तो उनका तुलना ‘ढिंचैक पूजा‘ से कर डाली। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “अति सुंदर सुंदरी ऐसा ही फैशन फॉलो किया करो।” एक अन्य लिखा, फुल ड्रेस है इसलिए सुंदर लग रही हो । एक ने लिखा, आज कितना अच्छी लग रही हो। इसके अलावा लोग तरह- तरह के कमेंट्स कर लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।