मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान ने चार साल बाद फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से वापसी की थी। इस फिल्म से आमिर के साथ-साथ दर्शकों को भी काफी उम्मीदें थी पर सब पर पानी फिर गया। लाल सिंह चड्ढा घरेलू सिनेमाघरों में बड़ी मुश्किल से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई। एक बड़े बजट की इस फिल्म के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं है। फिल्म को रिलीज हुए 20 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं और अब इसकी कमाई बढ़ने की कोई उम्मीद भी नहीं बची है। आमिर खान ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था लेकिन जब से फिल्म फ्लॉप हुई है उनका कुछ अता पता ही नहीं है। लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आमिर खान हैं कहां?
‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बीच खबर आई कि आमिर खान अपनी अगली फिल्म का शेड्यूल शुरू करने से पहले 2 महीने का ब्रेक लेकर यूएस चले गए हैं। पिछले काफी दिनों से अमिर का कोई अपडेट भी नहीं मिला। इसी बीच अब कैलिफोर्निया से आमिर की एक फैन ने उनकी टेलेस्ट तस्वीर शेयर की है। फैन के साथ आमिर की यह सेल्फी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। नताशा नाम की एक लड़की ने आमिर खान के साथ यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘कल मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल था।’
तस्वीर के वायरल होते ही लोगों ने इस पर कमेंट करना भी शुरू कर दिया। एक ने नताशा के पूछा कि तुम्हें यह कहा मिल गए। तो नताशा ने जवाब दिया कि मैंने भी उनसे यह पूछा कि आप यहां? तो उनका जवाब था कि हां बस यहीं घूम रहा था। तस्वीर में आमिर का लुक काफी चेंज लह रहा है। उनकी दाढ़ी थोड़ी बढ़ी हुई और सफेद है, बाल भी छोटे और प्रॉपर ग्रूम्ड हैं। ब्राउन कलक का बैग टांगे आमिर काफी फ्रेश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर की फिल्म लाल चड्ढा की ओटीटी डील पक्की हो गई है। पहले खबर आई थी कि आमिर इसे 150 करोड़ में नेटफ्लिक्स पर बेचना चाहते थे पर सिनेमा हॉल में फिल्म की बुरी हालत देखकर नेटफ्लिक्स इतने पैसे देने को तैयार नहीं था। अब इनकी ओटीटी डील फाइनल हो गई है।