मुंबई. उतार-चढ़ाव के बाद अब राजू की हालत स्थिर है। यही कारण है कि एम्स के डॉक्टर्स ने अब पत्नी के अलावा बच्चों को भी राजू से मिलने की परमिशन दे दी है। राजू से मिलने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंची अंतरा ने चर्चित हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। पढ़िए क्या बोलीं अंतरा…

राजू श्रीवास्तव की हालत में थोड़ा सुधार होता दिख रहा है। इससे उनके परिवार के लोग भी इससे काफी खुश हैं। कॉमेडियन के बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने अपने पिता के लिए लगातार दुआएं करने वाले फैंस को ट्वीट के जरिए शुक्रिया कहा है।

राजू श्रीवास्तव की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए अजीत सक्सेना ने मीडिया को बताया कि राजू भैया ने आंख खोलकर अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव को देखा। उन्होंने भाभी (राजू की पत्नी) का हाथ छुआ। और उन्हें दिलासा देते हुए यह कहने की कोशिश की कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे।

मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने किया खुलासा
राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने खुलासा किया कि कॉमेडियन के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ है। राजू के हाथों और पैरों में कुछ हलचल हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा कि राजू ने अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव से भी बातचीत की। अजीत ने साझा किया कि ऐसा लगता है कि राजू जल्द से जल्द बेहतर होने का प्रयास कर रहे हैं।

जारी है प्रार्थनाओं का दौर
प्रशंसक बोले, हम पिछले कई दिनों से आपके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं…सर्वशक्तिमान भगवान शिव से यह प्रार्थना है कि आपको जल्द ही स्वास्थ्य लाभ हो…ओम नमः शिवाय:।