नई दिल्ली। बिट्रेन की दिवंगत राजकुमारी डायना आजकल फिर से सुर्खियों में हैं। डायना के मौत के 25 साल बाद उनकी कस्टमाइज लग्जरी कार Ford Escort RS Turbo Series 1 की नीलामी हुई है। ये वही गाड़ी है, जिसमें एक्सीडेंट के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस हादसे को हुए 25 साल हो गए हैं और नीलामी के दौरान कई दिग्गजों ने भाग लिया था।
शनिवार को ब्रिट्रेन के सिल्वरस्टोन रेसिंग सर्किट में हुए नीलामी में इस कस्टमाइज गाड़ी को लगभग 6.8 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। सिल्वरस्टोन की वेबसाइट ने कार को प्रिंसेस ऑफ वेल्स के अंतिम फोर्ड एस्कॉर्ट के रूप में वर्णित किया है। यह गाड़ी 24,961 मील की दूरी तय कर चुकी है। यह 1985 और 1988 के बीच वेल्स की राजकुमारी के पास थी।
प्रिंसेस डायना की काले रंग की गाड़ी की एक कहानी और भी है, कहा जाता है कि अमूमन यह गाड़ी उस समय सफेद रंग में सबसे अधिक बिकती थी। लेकिन प्रिंसेस के सुरक्षा के लिहाज से सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें ब्लैक कलर में मॉडिफाई करवाने को कहा था।
सिल्वरस्टोन ऑक्शन के क्लासिक कार विशेषज्ञ अरवेल रिचर्ड्स ने इस सप्ताह के शुरू में रॉयटर्स को बताया था कि राजकुमारी के लिए वाहन चलाना “एक बहुत ही बहादुर च्वाइस” था।
डायना की कैसे हुई मौत?
डायना पेरिस में अपने प्रेमी डोडी अल फाएद के साथ कार में घूम रही थीं, जहां उन्हें अंदेशा हुआ कि कुछ पेपराजी (सिलेब्रिटीज की फोटो खींचने वाले फोटोग्रफर) कार का पीछा कर रहे हैं। उनसे बचने के लिए डायना के ड्राइवर ने गाड़ी के एक्सलरेटर दबा दिया और कार पौंट डे अलमा सुरंग में एक पोल से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में डायना, डोडी और ड्राइवर हेनरी पॉल की मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान डोडी का बॉडीगार्ड बच गया।
2008 में मौत के रहस्य से उठा पर्दा
साल 2008 में मौत की जांच के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इस हादसे की मुख्य वजह ड्राइवर की लापरवाही है। हादसे में मारे गए कार ड्राइवर हेनरी पॉल के खून से एल्कोहल मिलने की बात भी सामने आई है।