मुंबई. करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। शो का यह सातवां सीजन है, जिसके अभी तक नौ एपिसोड आ चुके हैं और अब गुरुवार रात 12 बजे शो का 10वां एपिसोड आने वाला है। इस एपिसोड में कटरीना कैफ अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ के को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नजर आने वाली हैं। शो के दौरान कटरीना ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खुलासे किए और विक्की कौशल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बात की है।
शो के दौरान ‘फोन भूत’ की कास्ट काफी मस्ती करती नजर है। वहीं, इस सबके बीच कटरीना विक्की कौशल और अपने प्यार की शुरुआत के बारे में बता करती हैं। कटरीना कहती हैं, ‘विक्की कभी मेरी रडार पर नहीं थे। मैं पहले उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती थी। मैंने बस विक्की का नाम सुना था, हम कभी मिले नहीं थे और न ही कभी बात की थी। लेकिन मैं जब विक्की से मिली तो मैं उन पर फिदा हो गई।’ बता दें कि दोनों एक पार्टी के दौरान मिले थे।
इसके आगे कटरीना कैफ ने बताया कि उन्होंने अपनी फीलिंग्स के बारे में सबसे पहले निर्देशक जोया अख्तर को बताया था। दोनों जोया की पार्टी में ही पहली बार मिले थे, ऐसे में कटरीना ने अपने दिल का हाल जोया को ही बताया। कटरीना ने कहा, ‘यह मेरी नियति थी और यह वास्तव में होना था। इतने सारे संयोग थे कि एक समय यह सब इतना अवास्तविक सा लगने लगा था।’
बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और दिसंबर 2021 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी मुंबई से दूर राजस्थान के बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शाही अंदाज में हुई थी। दोनों ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा और इसमें सिर्फ अपने करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे।