नई दिल्ली। अजय देवगन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है और उत्तर प्रदेश में फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस मामले में याचिकाकर्ता का बयान फिल्म की रिलीज के लगभग 24 दिन बाद 18 नवम्बर को रिकॉर्ड किया जाएगा।

‘थैंक गॉड’ के खिलाफ यह याचिका जौनपुर बेस्ड वकील हिमांशु शर्मा ने लगाई है। इसमें उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार, अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नाम दर्ज कराए हैं। उनका कहना है कि हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर धर्म का मजाक उड़ाता है और धार्मिक भावनाएं आहत करता है। शर्मा ने अपनी याचिका में लिखा है कि अजय देवगन चित्रगुप्त के रोल में सूट पहने दिखाई दे रहे हैं और एक सीन में वे आपत्तिजनक भाषा में जोक भी मार रहे हैं।

उन्होंने लिखा है, “चित्रगुप्त को कर्म के भगवान के रूप में माना जाता है, जो इंसान के भले और बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं। भगवान का इस तरह से दिखाया जाना अप्रिय स्थिति पैदा कर सकता है। क्योंकि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।”

हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार अयान कपूर का एक्सीडेंट हो जाता है और वह चित्रगुप्त के जिंदगी के खेल का हिस्सा बन जाता है। चित्रगुप्त इस दौरान अयान कपूर को उनकी कमजोरियों को बारे में बताते हैं और उसे ऑप्शन देते हैं कि वह यह खेल खेलना पसंद करेगा या फिर नरक की आग में जलना।

ट्रेलर में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा रकुल प्रीत सिंह को दिखाया गया है, जो सिद्धार्थ की पत्नी बनी हैं। नोरा फतेही एक अप्सरा के रोल में दिखाई दे रही हैं, जो इंसान की वासना का परीक्षण करती है तो वहीं सीमा पाहवा सिद्धार्थ की मां की भूमिका कर रही हैं। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।