मुंबई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ ने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी। फिल्म पहले ही वीकएंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल हो गई थी और साउथ की छोटे बजट की फिल्मों को जबरदस्त टक्कर दे रही है। वहीं, निखिल सिद्धार्थ की ‘कार्तिकेय 2’ पांच हफ्तों के बाद भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है, तो चियान विक्रम की ‘कोबरा’ की हालत पस्त है। तो चलिए जानते हैं गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर किसने बाजी मारी…

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ ने ओपनिंग डे पर 36.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं वीकएंड तक फिल्म की कमाई में उझाल आया और फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। हालांकि वीकएंड के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई है। अब गुरुवार यानी सातवें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। बुधवार को फिल्म ने 10.53 करोड़ कमाए थे, तो गुरुवार को फिल्म की कमाई 9 करोड़ रुपये रही। ऐसे में फिल्म की कमाई अब 173.20 करोड़ रुपये हो गई है।

निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन की ‘कार्तिकेय 2’ का निर्देशन चंदू मोंदेती ने किया है। फिल्म को 30 करोड़ की लागत से बनाया गया था, जो काफी पहले ही अपना बजट निकाल चुकी है। इसके अलावा फिल्म के गुरुवार के कलेक्शन की बात करें तो इसकी कमाई में गिरावट आई है। फिल्म ने मंगलवार को 23 लाख रुपये, बुधवार को 21 लाख रुपये और अब गुरुवार को 18 लाख रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 84.92 करोड़ रुपये हो गई है।

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर मनीष मुंद्रा द्वारा निर्देशित ‘सिया’ दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में गैंगरेप जैसे अपराध को दिखाया जाएगा। फिल्म में विनीत सिंह और पूजा पांडे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, फिल्म को 20-30 करोड़ की लागत के साथ बनाया गया है। माना जा रहा है कि फिल्म अगर पहले दिन दो से तीन करोड़ कमाती है, तो बॉक्स ऑफिस पर टिक सकती है।

अजय आर ज्ञानमुथु द्वारा लिखित और निर्देशित ‘कोबरा’ में चियान विक्रम, श्रीनिधि शेट्टी और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान नजर आए हैं। ‘कोबरा’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी बढ़िया हुई थी। फिल्म में चियान विक्रम 25 अलग-अलग अवतारों में दिखाई दिए हैं। हालांकि वह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल नहीं हो पाए। पहले दिन फिल्म ने 17 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और इसके बाद इसकी कमाई दिन-ब-दिन कम होती जा रही है।