नई दिल्ली। मौनी रॉय सभी पर इन दिनों अपनी अदाओं का जादू चला रही हैं। सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली बंगाली बाला मौनी रॉय अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। इस बार भी वह अपनी अदाओं से पानी में आग लगाती नजर आई हैं। मौनी ने शानदार एक्ट्रेस के तौर पर भी खुद को साबित किया है, लेकिन ज्यादातर लोग मौनी के स्टाइल पर फिदा रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ती जा रही है, जो उनके हर नए अवतार को देखने के लिए काफी बेताब रहती है।

मौनी अपने चाहने वालों के लिए अक्सर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। मौनी लगभग हर दिन फैंस के लिए सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में मौनी ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, उनमें वह काले रंग की मोनोकनी पहने नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों में मौनी ने काले रंग की मोनोकनी में समंदर में लेटकर तस्वीरें खिंचवाई हैं, जिनमें उनका बेहद ही ग्लैमरस रूप देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपने इस लुक को फ्लॉन्ट करते हुए कई अलग-अलग पोज दिए हैं। समुद्र में पानी पर लेटे हुए मौनी सनग्लासेज लगाए आसमान की ओर देख रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह कैमरे के सामने पोज दे रही हैं।

कुछ ही देर में मौनी की फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं लोगों ने उन्हें हॉट बताते हुए कई कमेंट्स भी किए हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में मौनी रॉय की फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जो कि धड़ल्ले से कमाई कर रही है। इस फिल्म में मौनी का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है।