नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। बायकॉट गैंग की कमाई पर पानी फेरते हुए ब्रह्मास्त्र ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया और 200 करोड़ से ज्यादा बटोर लिए हैं। इस फिल्म का जलवा विदेशों में भी बरकरार है और इसने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। पर अब लगता है कि दूसरे हफ्ते में इसने सिनेमाघरों में दम तोड़ना शुरू कर दिया है।

ब्रह्मास्त्र ने अपने रिलीज के पहले हफ्ते में धुंआधार कमाई की जिसका असर इसके कलेक्शन पर भी देखने को मिला। फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड तक 215 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। तभी दूसरे सोमवार को भी वही कहानी दोहराई गई जो पहले वीक डे को घटी थी। इस सोमवार से भी ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई लगातार घटने लगी। जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से गायब होने वाली है।

ब्रह्मास्त्र ने 13वें दिन यानी बुधवार को सिर्फ 3.40 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 227.30 के आसपास पहुंच गया है। लगातार घट रहे कलेक्शन को देखकर मेकर्स की परेशानी बढ़नी लाजमी है क्योंकि 410 करोड़ के बजट में बनी फिल्म तो अभी तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है। आने वाले दिनों में इसके लिए मुश्किलें बढ़ने वाली ही हैं।

इस शुक्रवार को सनी देओल की ‘चुप’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी जबरदस्त एक्साइटमेंट है। एडवांस बुकिंग में ही चुप ने 10 मिनट में 10 हजार टिकट बेच लिए थे। इसके साथ ही 23 सितंबर को सिनेमाघरों में 75 रुपये में फिल्म देखने को मिलने वाली है जिसका फायदा भी ताजा रिलीज होने वाली ‘चुप’ को भी मिलता नजर आ रहा है। फिलहाल ‘ब्रह्मास्त्र’ के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के आंकड़ों का इंतजार है।