नई दिल्ली. बॉलीवुड में अक्सर फैंस ने कैट फाइट तो सुनी और पढ़ी होगी. लेकिन हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण को फ्लाइट में देखते ही कुछ ऐसा कर दिया कि तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देखकर साफ लग रहा है कि दोनों एक दूसरे से मिलकर काफी खुश हैं. दीपिका और उर्वशी रौतेला की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें इन दोनों के प्यार को देखकर फैंस भी इन दोनों हीरोइनों की बॉन्डिंग देखकर काफी ज्यादा हैरान है.

हमेशा बोल्ड ड्रेस पहनकर चर्चा में आने वाली उर्वशी रौतेला इन दिनों एक फोटो की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. ये फोटो दीपिका पादुकोण और उर्वशी की है. जिसे एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है.इस फोटो में उर्वशी दीपिका पादुकोण को किस करती हुई नजर आ रही हैं.

दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला की ये फोटो तब की है जब दोनों हीरोइनें दुबई से मुंबई जा रही थीं. दोनों एक ही फ्लाइट में थीं. ऐसे में जैसे ही उर्वशी ने दीपिका को देखा तो खुद को दीपिका से मिलने से रोक नहीं पाईं और अपनी खुशी का इजहार एक्ट्रेस को किस करके किया. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि दीपिका उर्वशी के इस सरप्राइज से काफी खुश हैं. दीपिका और उर्वशी की फ्लाइट के अंदर की ये तस्वीर जैसे ही सामने आई तो फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे. ज्यादातर हीरोइनों में इस तरह की बॉन्डिंग देखने को नहीं मिलती है. ऐसे में उर्वशी का इस तरह से दीपिका को देखकर खुश हो जाना एक नई दोस्ती की शुरुआत की ओर इशारा जरूर कर रहा है.