नई दिल्ली। अभिनेता व क्रिटिक कमाल राशिद खान हमेशा ही किसी एक्टर या फिल्म को क्रिटिसाइज करते रहते हैं। केआरके के ट्विट्स पर कभी उन्हें वाहवाही मिलती है, तो कभी ट्रोल किया जाता है। अक्सर ही सेलेब्रिटीज को अपने निशाने पर लेने वाले केआरके ने इस बार सलमान खान की फिल्म पर कमेंट कर दिया है, वह भी एक नहीं दो। हाल ही में सलमान की फिल्म ‘गॉडफादर’ रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रिस्पांस दे रही है। बुधवार 5 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म गॉडफादर ने वर्ल्डवाइड 30 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है।

सलमान को फिल्म में निभाए रोल के लिए मिक्स रिस्पांस मिल रहे हैं। इस बीच उनकी नेकस्ट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से फर्स्ट लुक भी जारी हो गया है। इसी को लेते हुए केआरके ने सलमान पर करारा तंज कसा है।

केआरके ने सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का मजाक उड़ाया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बीते बुधवार को चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर रिलीज हुई और फिल्म के हिंदी वर्जन ने 50 लाख की कमाई की। दर्शकों ने सीधे तौर पर इशारा किया है कि वह आने वाली फिल्म किसी का हाथ किसी की टांग के साथ क्या करने वाले हैं।’

केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि सलमान और शाहरुख का करियर खत्म होने की कगार पर है। सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3′ शाहरुख की वजह से चल सकती है।

तो किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, दिन में भाई, रात में जान।’ यूजर्स ने केआरके के ट्वीट पर उन्हीं से जवाब मांगा है कि क्या सलमान पर कमेंट करके वह दोबारा जेल जाना चाहते हैं।