नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) 67वें पार्ले फिल्मफेयर अवार्ड्स (67th Parle Filmfare Awards) फॉर साउथ 2022 में बड़ी विनर बनकर उभरी. देश और दुनियाभर के करोड़ों दर्शकों का दिल जीत चुकी सुकुमार की फिल्म को एक नहीं बल्कि कई केटेगरी में सम्मान मिला है. अभिनेता अर्जुन ने हाल ही में अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा #PUSHPA CLEAN SWEEP AT @filmfare..अभिनेता ने आगे पोस्ट में जानकारी दी कि इसके जरिए जहां उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है तो वहीं सुकुमार को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में सम्मानित किया गया.
Shyam Singha Roy के लिए साई पल्लवी- नानी को मिला सम्मान: इस फिल्म फेयर अवॉर्ड में एक्ट्रेस साई पल्लवी को लव स्टोरी (Love Story) में उनके परफोर्मेंस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मानित किया गया. उन्हें श्याम सिंघा रॉय (Shyam Singha Roy) में उनके प्रदर्शन के लिए क्रिटिक्स सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला है. श्याम सिंघा रॉय में अपने प्रदर्शन के लिए नेचुरल स्टार नानी को बेस्ट एक्टर के लिए सम्मान मिला है.
अल्लू अर्जुन के पिता को भी मिला फिल्म फेयर अवॉर्ड: साथ ही Life of Ram from Jaanu के लिए मशहूर गीतकार सिरिवेनेला सीताराम शास्त्री ने सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार जीता है. मेगा निर्माता अल्लू अरविंद जो कि अल्लू अर्जुन के पिता हैं, उनको लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
न्यूकमर कृति शेट्टी और वैष्णव तेज को भी मिला सम्मान: वैष्णव तेज और कृति शेट्टी को बेस्ट न्यूकमर एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. अरविंद स्वामी को थलाइवी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.
नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद सूर्या को फिल्मफेयर में भी मिला सम्मानः वहीं सूर्या को नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी सोरारई पोटरु में शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट तमिल एक्टर और लिजोमोल जोस को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर का पुरस्कार मिला. सोरारई पोट्रु ने तमिल के लिए कई फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं.