नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा: द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया। दिसंबर 2021 में आई इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में भी खूब पसंद किया गया। पहले पार्ट की सफलता के बाद से ही फैन्स इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। अल्लु अर्जुन ने फिल्म के दूसरे पार्ट पुष्पा द रूल को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने फिल्म के पार्ट 2 की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी। रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 इस साल नहीं बल्कि नए साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, फिल्म किस महीने में रिलीज होगी, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं है। आपको बता दें कि सलमान खान और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में भी 2023 में ही रिलीज होगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों खान को अल्लु अर्जुन की फिल्म कड़ी टक्कर दे सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते दिनों पुष्पा: द रूल की शूटिंग शुरू होने से पहले पूजा की कुछ फोटोज सामने आई थीं। बताया गया था कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। हाल ही में अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा: द रूल के बारे में बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो रही है और मूवी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई था कि पुष्पा 2 की शूटिंग नवंबर के शुरुआत में शुरू हो सकती है। आपको बता दें कि पुष्पा 2 को करीब 400 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के सीक्वल को ग्रैंड लेवल पर बनाने की प्लानिंग मेकर्स ने कर रखी है। आरआरआर और केजीएफ 2 को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म का बजट बढ़ा दिया है। इतना ही सीक्वल की मेकिंग पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इस फिल्म की खास बात ये होगी इसमें अल्लु अर्जुन दो विलेन फहाद फाजिल और विजय सेतुपति से भिड़ते नजर आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 को बजट बढ़ा को अल्लु अर्जुन ने भी अपनी फीस में इजाफा कर दिया। सीक्वल में काम करने के लिए वे 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज कर रहे हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड के दो दिग्गज सलमान खान और शाहरुख खान की इस साल कोई फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई। सलमान की फिल्म टाइगर 3 नए साल में ईद के मौके पर रिलीज होगी। वहीं, शाहरुख की दो फिल्में पठान जनवरी 2023 में और जवान जून 2023 में रिलीज होगी। पुष्पा 2 की रिलीज डेट अभी कम्फर्म नहीं है, लेकिन दोनों खान की फिल्मों के आसपास यदि ये फिल्म रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गणति बिगड़ सकता है।