आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन ससुराल सिमर का और यह रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टॉप सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त हैं.

वैशाली ठक्कर ने इंदौर के अपने घर पर अपने आप को पंखे से लटकाकर जान दे दी. सोचने वाली बात यह है कि उनके दोस्त सुशांत सिंह राजपूत ने भी कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी तरह अपनी जान ली थी.

बता दें कि शुरुआती जांच के हिसाब से वैशाली ने ऐसा प्रेम के चक्कर में किया है और फोटो में जो शख्स है, उनसे वैशाली ने 2021 में सगाई भी की थी. बता दें कि कोविड के समय में शादी करने वाली थीं वैशाली लेकिन उस समय उन्होंने पोस्टपोन कर दी थी और उसके बाद इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया.

एक पुराने इंटरव्यू में वैशाली ने सुशांत की डेथ को मर्डर करार दिया था और जब उनसे यह पूछा गया था कि क्या उन्हें रिया गुनहगार लगती हैं तो उन्होंने कहा था कि इसके पीछे कोई एक इंसान नहीं है और रिया को जरूर बचाया जा रहा है.

सुशांत और वैशाली, जो दोस्त थे, दोनों ही छोटे शहरों से आए थे, दोनों ने अपना करियर टीवी से शुरू किया और दुर्भाग्यवश दोनों का अंत भी एक जैसा था.