अभिनेत्री वैशाली ठक्कर के निधन की खबर ने टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। 16 अक्तूबर के दिन 29 साल की वैशाली ने मौत को गले लगा लिया, जिसके बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस के अलावा, टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने वैशाली के निधन पर दुख जताया है। इसी कड़ी में अब अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने वैशाली के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
उर्वशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वैशाली की तस्वीर के साथ एक इमोशनल नोट लिखा है। इस तस्वीर में वैशाली अपने बिदांस लुक में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। उर्वशी ने इस स्टोरी में लिखा, ‘दुआ करती हूं वैशाली की आत्मा को शांति मिले। प्यार और रोमांस, फिल्मों और टीवी शोज का सबसे अहम मसाला होता है। अपना सच्चा प्यार पाने से ज्यादा बढ़िया और मन को खुश कर देने वाला कुछ नहीं होता। फिर ये क्यों हुआ? तुम्हारी आत्मा को भगवान शांति दे वैशाली…’
उर्वशी के अलावा, टीवी अभिनेता करण कुंद्रा ने भी वैशाली के निधन पर दुख व्यक्त किया है। अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि आत्महत्या करना आसान नहीं होता। जिंदगी में कई परेशानियां हैं लेकिन हर चीज वक्त के साथ सही हो जाती है। आपके माता-पिता हैं, प्यार करने वाले हैं। उनके बारे में भी सोचिए। आपकी हिम्मत रखनी होगी। वक्त कई बार खराब होता है लेकिन कोई ऐसी चीज नहीं है जो ठीक नहीं हो सकती है।
बता दें कि वैशाली अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़कर गई है, जिसमें अभिनेत्री ने पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जांच के बाद पुलिस ने राहुल और दिशा पर धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी गिरफ्तारी की बात पुलिस नहीं कह रही है। राहुल प्लायवुड का बड़ा कारोबार है। वैशाली का परिवार 13 सालों से इंदौर में रहता है। वैशाली काम के सिलसिले में अक्सर मुंबई रहती थी। तनाव में रहने के कारण वे अपने काम पर भी ध्यान नहीं दे पा रही थीं।