मुंबई. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही न्यू पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. बॉलीवुड का यह लवी-डबी कपल इस साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधा था और जून में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सबके साथ साझा की थी. आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद से ही यह दोनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं.
आलिया भट्ट अपने फाइनल ट्राइमेस्टर में हैं और इस कपल के घर अब कभी भी किलकारी गूंज सकती है. इसी बीच पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट साउथ मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म देंगी. दिलचस्प बात यह है कि जहां आलिया अपने बच्चे को जन्म देंगी उस अस्पताल का संबंध आलिया के दिवंगत ससुर ऋषि कपूर से है.
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कपूर परिवार द्वारा इस अस्पताल को चुने जाने के पीछे एक बेहद खास वजह है. दरअसल, एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ही रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर का इलाज चल रहा था और उन्होंने यहीं अपनी आखिरी सांसें ली थीं.
आलिया भट्ट अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही थीं. लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट लंबे मैटरनिटी ब्रेक पर जाने के बारे में विचार कर रही हैं. आलिया एक साल तक केवल अपने बच्चे के साथ वक्त बिताना चाहती हैं.
आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था “हमारा बेबी..जल्द ही आ रहा है “.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ के सेट पर मिले थे. शूटिंग के दौरान ही इस कपल के बीच नजदीकियां बढ़ीं और करीबन 5 साल डेट करने के बाद इस साल यह जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया.