बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस एक बार फिर अपने विचारों और बेबाकी को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने हाल ही में महिलाओं को उनकी इच्छा के अनुसार कपड़े पहनने के उनके अधिकार पर अपने विचार साझा किए हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।
दरअसल, कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की थीं, जिसमें वह रजनीश घई को जन्मदिन की बधाई देती नजर आ रही थीं। तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा था- हैप्पी बर्थडे चीफ रजनीश भाई। इस फोटो में कंगना स्लीवलैस ट्रांसपेरेंट टॉप और मैचिंग ट्राउजर में नजर आ रही थीं। हालांकि अभिनेत्री को उनके इस लुक के लिए ट्रोल किया जाने लगा, जिसके बाद उन्होंने इसी आउटफिट में अपनी कुछ और तस्वीरें साझा करते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया।
तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- सिर्फ इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि एक महिला को क्या पहनना है और क्या नहीं यह पूरी तरह से उसकी मर्जी है। इसका आप से कोई लेना देना नहीं। इतना ही नहीं एक और तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है मैंने अपनी बात कह दी है, इसलिए अब मैं ऑफिस जा सकती हूं। बता दें कि कंगना अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय खुल कर रखती हैं। इस वजह से उन्हें कई बार आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ता है, लेकिन बावजूद इसके वह बेबाकी से अपनी राय रखती हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। कंगना के अलावा इस फिल्म में महिमा चौधरी, अनुपम खेर, विशाल नायक और श्रेयस तलपडे भी प्रमुख भूमिकाओं में है। इसके अलावा अभिनेत्री के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित टीक वेड्स शेरू भी जल्दी रिलीज होने वाली है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिकाओं में है।