कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को इस दुनिया से अलविदा कहे तकरीबन एक महीना हो चुका है, लेकिन आज भी फैंस के जहन में उनकी यादें ताजा हैं। आज राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने दिवंगत कॉमेडियन का एक अनदेखा वीडियो साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बेहद भावुक नोट भी लिखा है। इस पोस्ट को देखने के बाद राजू श्रीवास्तव के फैंस भी काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।

शिखा श्रीवास्तव ने राजू श्रीवास्तव का जो वीडियो शेयर किया है। उसमें वह कमरे के अंदर बैठकर किशोर कुमार का गाना ‘यादों में वो सपनों में हैं’ गाते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए शिखा श्रीवास्तव ने लिखा- “आपको गए हुए एक महीना हो गया है लेकिन हम जानते हैं कि आप अभी भी हमारे साथ हैं और आगे भी रहेंगे…”।


राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा ने अपनी पोस्ट में नोट साझा करते हुए लिखा- “धड़कन का बंधन तो धड़कन से है, नैना मेरे असुअन भरे पूछ रहे गए हो कहां, यादों में हो बातों में हो अब तो सिर्फ सपनो में हो…नहीं पता था की ये गाना इतनी जल्दी (सिर्फ 12 दिन में) हकीकत में तब्दील कर दोगे । नहीं पता था की धड़कन ही धोखा दे जाएगी, सबको हंसाते-हंसाते हमें यूं रुला जाओगे।

इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी काफी इमोशनल नजर आए। एक प्रशंसक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- “भाई आपको कभी नहीं भुला पाएंगे, लव यू भाई, मिस यू”। वहीं दूसरे ने कमेंट किया- “यकीन नहीं होता आज भी”। इसी तरह से अन्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।