बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को 31 साल हो गए हैं। दोनों 25 अक्तूबर 1991 को शादी के बंधन में बंधे थे। शाहरुख खान ने जब गौरी का हाथ थामा, तब वह इतने लोकप्रिय नहीं हुए थे। वह उनका शुरुआती संघर्ष का दौर था। उस वक्त शायद गौरी को भी अंदाजा नहीं होगा कि वह जिस शख्स की जीवनसंगिनी बनी हैं, वह बॉलीवुड पर राज करने वाला है। वैसे शाहरुख खान इकौलौते ऐसे एक्टर नहीं हैं, जिन्होंने मशहूर होने से पहले घर बसाया हो। इस लिस्ट में और भी स्टार शुमार हैं। इनमें से दो स्टार्स ऐसे भी हैं, जिनकी शादी टूट गईं, आइए जानते हैं…
शाहरुख खान-गौरी खान

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने टीवी पर ‘दिल दरिया’, ‘फौजी’, ‘सर्कस’ और ‘वागले की दुनिया’ जैसे सीरियल्स में काम किया। लेकिन, उनका बॉलीवुड डेब्यू उनकी शादी के लगभग एक साल बाद फिल्म ‘दीवाना’ (1992) से हुआ, जो सुपरहिट रही थी। इसके बाद शाहरुख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह बॉलीवुड पर राज करते हैं।

सैफ अली खान भी बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले शादी करने वाले स्टार्स में शामिल हैं। सैफ ने अपनी डेब्यू फिल्म से दो वर्ष पहले ही शादी रचा ली थी। सैफ ने 1991 में उस वक्त की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी, जबकि उनकी डेब्यू फिल्म ‘आशिक आवारा’ 1993 में रिलीज हुई थी। सारा अली खान और इब्राहिम अली खान सैफ और अमृता के बच्चे हैं। हालांकि, वर्ष 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया। इसके बाद सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी की।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने वर्ष 1986 में रीना दत्ता से रचाई। उनके बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो आमिर की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ 1988 में रिलीज हुई थी। रीना से आमिर के दो बच्चे जुनैद और आयरा खान हैं। हालांकि, 2002 में निजी कारणों से रीना और आमिर का तलाक हो गया। आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी रचाई। हालांकि, किरण से भी आमिर खान का तलाक हो गया है।

अभिनेता अनिल कपूर ने डेब्यू वर्ष 1979 में आई फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से कर ली थी, लेकिन उन्हें पहचान 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘टपोरी’ से मिली। यही वह साल था, जब उन्होंने कॉस्टयूम डिजाइनर सुनीता भंभानी से शादी की थी। दोनों 38 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं।

आयुष्मान खुराना ने भी बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले ही शादी कर ली थी। वर्ष 2012 में उनकी डेब्यू फिल्म ‘विकी डोनर’ आई थी, जबकि इससे पहले वर्ष 2011 में ही वे बचपन के प्यार ताहिरा कश्यप से शादी कर चुके थे।

मॉडल से एक्टर बने अर्जुन रामपाल ने 2001 में ‘प्यार, इश्क और मोहब्बत’ से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया। लेकिन उनकी शादी इससे भी तीन साल पहले 1998 में पूर्व मिस इंडिया और सुपरमॉडल मेहर जेसिया से हो चुकी थी। हालांकि, 2019 में उनका 21 साल का रिश्ता टूट गया।