साल 2022 के 10 महीने लगभग बीत ही गए हैं और सिनेमा के लिहाज से यह साल साउथ फिल्मों के नाम रहा। इस इंडस्ट्री की बड़े बजट से लेकर छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है, जिसमें ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से लकर हाल ही में रिलीज हुई ‘कांतारा’ का नाम शामिल है। लेकिन इतने शानदार काम के बाद भी आप शायद नहीं जानते हैं कि साउथ इंडस्ट्री में बीते कुछ महीनों में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जो बड़े स्टार और जबरदस्त बज के बाद भी फ्लॉप हुई हैं और इससे मेकर्स को करोड़ों का चूना लगा है। आइए आपको उनके नाम बताते हैं।

तेलुगू भाषा में रिलीज हुई फिल्म ‘आचार्य’ में साउथ मेगास्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण नजर आए थे, जिस वजह से फैंस का मानना था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 140 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपनी लागत का आधा ही निकाल पाई। इस फिल्म ने महज 75 करोड़ के आसपास की कमाई की है।

इस लिस्ट में दूसरा नाम ‘राधे श्याम’ का है, जो साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटिड फिल्म थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ रिलीज हुई थी, जिसके बारे में दर्शकों को ठीक से पता भी नहीं था। लेकिन 15-16 करोड़ के बजट में तैयार हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने ‘राधे श्याम’ को करारी मात दी। ‘राधे श्याम’ को बनाने में 300 से 350 करोड़ की लागत आई थी लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई थी।

पीरियड ड्रामा फिल्म ‘विराट परवन’ साई पल्लवी और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म है, जिसकी कहानी नक्सलवाद के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आई है। यह फिल्म महज 15 करोड़ की लागत के साथ बनी थी लेकिन इसके बाद भी सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 11 करोड़ में सिमट कर रह गया था।

70 करोड़ के बजट में बनी ‘द वॉरियर’ भी सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में कीर्ति शेट्टी और राम पोथिनेनी की जोड़ी नजर आई थी लेकिन दोनों सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पाए। तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई यह फिल्म लगभग 36 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई।

नागा चैतन्य ने इस साल आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और इससे ठीक कुछ दिनों पहले नागा चैतन्य की फिल्म ‘थैंक यू’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 40 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनी थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। फिल्म ने महज आठ से नौ करोड़ की कमाई की।