फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की बॉक्स ऑफिस पर विफलता से उबरने के बाद वायकॉम 18 स्टूडियोज ने अपनी अगली फिल्म की रिलीज की तैयारी शुरू कर दी है। ये वही फिल्म है जिसका एलान फिल्म ‘पठान’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के साथ किया था। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण हैरतअंगेज हवाई एक्शन करते दिखेंगे। ये पहला मौका होगा जब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक साथ परदे पर दिखेगी।

फाइटर फिल्म की घोषणा पिछले साल 2021 में ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर की गई थी। जिसके बाद यह फिल्म पहले 2023 में 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन उसके बाद इसकी रिलीज डेट बदलकर 28 सितंबर 2023 कर दी गई थी। अब एक बार फिर से इसकी नई रिलीज डेट जारी की गई है, जिसके मुताबिक, यह फिल्म अब 2023 में रिलीज नहीं होगी।

सिद्धार्थ आनंद ने अपनी नई कंपनी मार्फ्लिक्स पिक्चर्स बनाई है। इस कंपनी की पहली एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने का मुहूर्त शुक्रवार को निकला है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण दोनों भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में अनिल कपूर की भी अहम भूमिका है। फाइटर के साथ निर्माता बने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की छवि मेगाबजट एक्शन फिल्मों को बनाने वाले की रही है। उनकी पिछली फिल्म ‘वॉर’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।

स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने के लिए तैयार हो रही फिल्म ‘फाइटर’ में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है। फिल्म की निर्माता कंपनी वायकॉम18 स्टूडियोज है जिसकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर भले विफल रही हो लेकिन ओटीटी पर इसे दुनिया भर में खूब देखा जा रहा है। कंपनी सीओओ अजीत अंधारे इस फिल्म को लेकर शुरू से उत्साहित रहे हैं। उनके मुताबिक ये फिल्म भारतीय सिनेमा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक्शन फिल्म पेश करने जा रही है जिसे पूरी दुनिया में फैले भारतीय सिनेमा के दर्शक जरूर पसंद करेंगे।