मुंबई। कन्नड़ राज्य से आई फिल्म कांतारा को हिंदी बेल्ट में रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। इस बीच बॉक्स ऑफिस पर और भी फिल्में रिलीज हुई लेकिन कांतारा के आगे कोई टिक नहीं पा रही। गाना चोरी करने की कंट्रोवर्सी के बाद भी यह फिल्म कमाई के मामले में तेजी से आगे बढ़ रही है।

हाल ही में रजनीकांत ने कांतारा फिल्म को लेकर ऋषभ शेट्टी के अभिनय और निर्देशन को लेकर तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने इस फिल्म को मास्टरपीस बताया। यहां तक कि ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत के इस स्वीट जेश्चर का धन्यवाद करने के लिए उनके घर जाकर मुलाकात की और आशीर्वाद भी लिया। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सामने आई थीं।

हिंदी बेल्ट में कांतारा को 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। शनिवार तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 21 करोड़ के आसपास पहुंच गया था। रविवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 3.80 – 4 करोड़ तक का बिजनेस किया। दिन बढ़ने के साथ ही फिल्म के टोटल कलेक्शन में भी इजाफा हुआ। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ‘Kantara हिंदी भाषा में रिलीज के तीसरे हफ्ते के अंत में कमाई के मामले में 40 करोड़ के करीब पहुंच गई है। #KGFChapter2 और #RRR के बाद यह तीसरे नम्बर की हिंदी डब साउथ मूवी बन गई है।’

इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘कांतारा’ दिवाली रिलीज फिल्मों को टफ कॉम्पटीशन दे रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘#Kantara दिवाली पर रिलीज हुई #RamSetu #ThankGod #BlackAdam को कड़ी टक्कर दे रही है। तीसरे हफ्ते तक शुक्रवार को कांतारा ने 2.75 करोड़ और शनिवार को 4.10 करोड़ की कमाई की।टोटल 38.55 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।’

‘कांतारा’ ओरिजिनली कन्नड़ भाषी फिल्म है। इसके बाद फिल्म को तमिल, तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया। साउथ राज्य में फिल्म की रिकॉर्ड तो सक्सेस देखते हुए मेकर्स ने इसे हिंदी में भी रिलीज कर दिया। हर राज्य में यह मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कन्नड़ में यह दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह फिल्म 16 करोड़ के बजट से बनाई गई है।