मेरठ। मेरठ के गंगानगर में प्लास्टिक रिसाईकिल करने वाली एक फैक्टरी में हुए दर्दनाक हादसे में एक नाबालिग मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। वह फैक्टरी में मजदूरी करता था। गुरुवार सुबह वह हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना खौफनाक था कि फैक्टरी में मौजूद अन्य मजदूरों की दिल दहल गया।

मवाना रोड इंचौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्लस्टिक रिसाइकल फैक्टरी में मशीन के अंदर आ जाने से नाबालिग मजदूर की मौत हो गई। घटना को लेकर सैकड़ों ग्रामीण फैक्टरी पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ते देख तीन थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी बल मौके पर बुलाना पड़ा। जानकारी के अनुसार इंचौली थाना क्षेत्र के महल गांव निवासी निखिल (15) पुत्र अजय कुमार मसूरी गांव के पास ईकोकेयर वेंचर प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में मजदूरी करता था। इस फैक्टरी में प्लास्टिक रीसाईकिल की जाती है।

गुरुवार सुबह निखिल फैक्टरी में ड्यूटी पर पहुंचा। सुपरवाइजर समर ने उसे मशीन के अंदर घुसकर टैंक साफ करने को कहा। इस दौरान बिजली गई हुई थी। बावजूद इसके निखिल टैंक के अंदर घुस गया।

बताया कि इस दौरान मशीन की पावर कट नहीं की गई। सफाई करते समय बिजली आ गई और मशीन चालू हो गई। मशीन चलते ही निखिल का शरीर अंदर ही क्षत-विक्षत हो गया।

निखिल की चीख सुनकर साथी मजदूर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। साथी मजदूरों ने परिजनों को जानकारी दी। सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण फैक्ट्री पर पहुंच गए। फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाने व 30 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया।

जानकारी पर इंचौली, गंगानगर, मवाना आदि थानों की फोर्स पहुंच गई, हंगामा बढ़ते देख पीएसी के जवान भी पहुंच गए। करीब पांच घंटे हंगामा जारी रहा। पुलिस ने समझाबुझाकर परिजनों को वापस भेजा।