मुंबई. शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती जगजाहिर है। हाल ही में जब एक फैन किंग खान से सलमान को लेकर एक सवाल पूछा तो दबंग खान के लिए एक्टर का प्यार एक बार फिर झलक आया। दरअसल, हाल ही में शाहरुख ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक सेशन रखा था जिसमें वह 15 मिनट तक कोई भी सवाल पूछ सकते थे।
आस्क एसआरके सेशन के दौरान जब एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि सलमान खान के लिए के बारे में कोई एक शब्द कहिए तो किंग खान ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘बहुत बढ़िया और बहुत दयालु’ (माफ करें दो शब्द हो गए) लेकिन भाई है ना’। बता दें कि साल 2008 में इस गहरी दोस्ती में दरार आ गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में दोनों अभिनेताओं के बीच जमकर विवाद हुआ था।
इसके बाद दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे से बात तक नहीं की थी। हालांकि कुछ साल के बाद दोनों के बीच की दूरियां कम हो गई थीं। इसके बाद दोनों स्टार एक साथ साल 2017 में फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आए थे। पिछले साल आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सलमान पहले ऐसे शख्स थे जो शाहरुख खान से मिलने के लिए उनके घर पर पहुंचे थे।
गौरतलब है कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ में भी सलमान एक कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। अपने जन्मदिन पर, किंग खान ने अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ के आधिकारिक टीजर रिलीज किया था। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म के टीजर को फिलहाल दर्शकों की खूब तारीफ मिल रही है। ‘पठान’ 25 जनवरी, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।