मुंबई. आज शुक्रवार है, ऐसे में फैंस को नई फिल्म का इंतजार है। आज अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 रिलीज हो गई है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इसका पहला पार्ट बहुत धांसू था। फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी सफलता मिली है। इसके अलावा सिनेमाघरों में अमिताभ बच्चन स्टारर ऊंचाई, सामंथा स्टारर यशोदा और हॉलीवुड फिल्म लगी है। तो चलिए जानते हैं गुरुवार को इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा-
प्रेम रतन धन पायो के बाद सूरज बड़जात्या ऊंचाई लेकर आए हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता आदि कई दिगग्ज कलाकार हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में लगे सात दिनों का समय हो गया है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को फिल्म ने 1.55 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 17.01 करोड़ हो गई है।
सामंथा की फिल्म ‘यशोदा’ ने 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने पहले वीकएंड पर अच्छा कलेक्शन किया था। हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को 70 लाख का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 13.95 करोड़ रुपये हो गया है।
‘ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर’ 2018 में रिलीज हुई ‘ब्लैक पैंथर’ का सीक्वल है। नई फिल्म दिवंगत चैडविक बोसमैन के निभाए गए कैरेक्टर टी’छल्ला की मौत के बाद होने वाली घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार सातवें दिन फिल्म ने 3.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कारोबार 57.51 करोड़ रुपये हो गया है।
ऋषभ शेट्टी की कांतारा देशभर में धमाल मचा रही है। हाल ही में खबर आई कि नवंबर महीने में ही ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है। ऐसे में मेकर्स और दर्शकों के लिए ये काफी खुशी की बात है। कांतारा के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 49वें दिन इस फिल्म ने 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई अब 294.90 करोड़ रुपये हो गई है।
अजय देवगन, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था, इसीलिए दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। वहीं बात करें एडवांस बुकिंग की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज से पहले ही ‘दृश्यम 2’ ने अब तक करीब 6.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ‘दृश्यम’ ने साल 2015 में पहले दिन तकरीबन 5.87 करोड़ की ओपनिंग ली थी अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका दूसरी किश्त पुराना रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।