सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 इस बार अपना दम नहीं दिखा पा रहा है। न तो बिग बॉस का क्रेज दिख रहा है और न ही शो सोशल मीडिया पर ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शुक्रवार का वार से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है। सामने आए प्रोमो में सलमान दो कंटेस्टेंट शालीन भनोट और एमसी स्टैन पर भड़कते नजर आ रहे हैं। सलमान इतने गुस्से में नजर आए कि उन्होंने अपना कोट तक उतार कर फेंक दिया। मेकर्स ने प्रोमो शेयर कर लिखा- शालीन और एमसी स्टैन से हुए सलमान खान नाराज, अब क्या होगा इनके साथ इस #ShukravaarKaVaar? में। प्रोमो देखने के बाद फैन्स इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि शो में प्रतिभागी अब गाली-गलौच तक पर उतर आए हैं।
सलमान खान वीकेंड पर आकर प्रतिभागियों को उनकी हफ्तेभर की रिपोर्ट देते है और जमकर क्लास भी लगाते हैं। इस वीकेंड भी ऐसा ही कुछ होने वाला है। सामने आए प्रोमो में सलामन, शालीन और एमसी स्टैन पर भड़कते नजर आ रहे हैं। पहले सलमान, शालीन की क्लास लगाते हैं। दरअसल, वो शालीन पर हाल ही में उनकी एमसी स्टैन के साथ हुए झगड़े को लेकर भड़कते हैं। फिर शालीन का रिएक्शन देख उनका पारा और ज्यादा चढ़ जाता है और वो गुस्से में अपना कोट तक उतारकर फेंक देते हैं। गुस्से में वह कहते हैं कि घर में एक आदमी खुद को ब्रूसली समझ रहा है तो दूसरा दारा सिंह। इसी बीच शालीन को गुस्सा आ जाता है और वह एमसी स्टैन को माफी देने को तैयार नहीं होता और कहते हैं – या तो स्टैन घर से जाएगा या फिर मैं। मुझे यहां पर नहीं रहना है। ये सुनते ही सलमान भड़कते हुए कहते है- क्या परमीशन दूं मैं आपको कि इसे जान से मार डालो। ये सुनते ही शालीन के होश उड़ जाते है।
प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खा सिर्फ शालीन भनोट पर ही नहीं बल्कि एमसी स्टैन पर गुस्सा निकालते नजर आए। वो स्टैन को डांट लगाते हुए कहते हैं- अगर गाली देने की हिम्मत है तो खुद को सुनने की भी आदत होनी चाहिए। दिनभर मम्मी-मम्मी करते रहते हो, आपकी मां को आपकी क्लिप भेजूं। इस पर स्टैन सबसे अपनी हरकत पर माफी मांगते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार घर से कौन बेघर होता है, ये देखना काफी मजेदार होगा।