मुम्बई। कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 जबरदस्त लोगों का मनोरंजन कर रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हर दिन कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती-मजाक करते हुए भी नजर आते हैं. कौन बनेगा करोड़पति के अपकमिंग एपिसोड में जमकर धमाल देखने को मिलने वाला है. अपकमिंग एपिसोड का सोनी टीवी ने हाल ही में नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.
केबीसी के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की तरह दिखने वाले एक कंटेस्टेंट फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. कार्तिक आर्यन की तरह दिखने वाले वैभव रेखी को देखकर अमिताभ बच्चन भी चौंक जाते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति के नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन कार्तिक आर्यन की तरह दिखने वाले कंटेस्टेंट से सवाल करते हैं. बिग बी पूछते हैं- ‘कार्तिक आर्यन की तो फीमेल फैन-फॉलोइंग काफी ज्यादा है और आपकी?’ जिसपर कंटेस्टेंट कहते हैं- ‘सर सच बताऊं तो मेरी भी फैन-फॉलोइंग गर्ल्स के बीच ठीक-ठाक है लेकिन उनका गोल पहले-से ही फिक्स है.’
अमिताभ बच्चन भी मजे लेते हुए सवाल करते हैं- ‘पहले से ही गोल फिक्स है, ये गोल आसपास है?’ कंटेस्टेंट जवाब देते हुए कहते हैं- ‘ये सात समंदर पार है…’ अमिताभ बच्चन समेत सभी दर्शक जवाब सुनकर खूब जोर से हंसने लगते हैं.