मुम्बई। द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में ‘भेड़िया’ फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे वरुण धवन और कृति सेनन खूब मस्ती-मजाक करते दिखाई देंगे. कपिल शर्मा भी दोनों एक्टर्स की टांग खिंचने का मौका नहीं छोड़ेंगे. कपिल शर्मा शो में वरुण धवन एक धमाकेदार डांस के साथ एंट्री लेते हैं. वरुण धवन के साथ-साथ कृति सेनन भी कॉमेडी शो के स्टेज पर आती हैं. तभी कृति सेनन सरेआम ‘भेड़िया’ को-स्टार को किस कर देती हैं.
कृति के वरुण धवन को किस करने के बाद कपिल शर्मा उन दोनों जमकर टांग खिंचाई करते हुए दिखाई देते हैं. जैसे ही वरुण धवन और कृति सेनन कपिल शर्मा के शो पर कंफर्टेबल होते हैं, कॉमेडियन वरुण धवन से सवाल दागते हुए पूछते हैं, ‘लड़कियों को पेट से बहुत प्यार होता है. इस फिल्म में भेड़िए को इनसे प्यार हो जाता है.’ वरुण धवन इससे पहले कुछ कह पाते. कपिल शर्मा तपाक से बोलते हुए कहते हैं, ‘भेड़िया भी बेचारा क्या ही करे. इतनी खूबसूरत लड़की हो तो जानवर के अंदर भी इंसान जाग ही जाता है.’
कपिल शर्मा शो में वरुण से पूछते हैं, ‘फिल्म में भेड़िया के काटने से वह भेड़िया बन जाते हैं. भेड़िया बनने के बाद उन्हें ऊपर तक का सुनाई देने लग जाता है, तो क्या उन्हें नीचे का भी सुनाई देने लग गया है?’ वरुण धवन इसपर कहते हैं कि ‘असली में उन्हें ऊपर का ज्यादा सुनाई देता है. ऊपर वाले फ्लोर पर क्योंकि पापा रहते हैं.’
‘भेड़िया’ फिल्म के ट्रेलर ने अभी तक तो फिल्म को लेकर लोगों में बज बना दिया है. भेड़िया फिल्म के ट्रेलर और वीएफएक्स को लेकर फिल्मी गॉसिप गलियारों में जमकर तारीफ हो रही है.