मुम्बई। ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अक्षय कुमार, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, केके मेनन और रणवीर शौरी समेत कई एक्टर्स का कहना है कि ऋचा को भारतीय सेना का अपमान नहीं करना था। इस बीच एक्टर प्रकाश राज ने ऋचा का सपोर्ट किया है। मामला बढ़ता देख ऋचा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है और माफी भी मांग ली है।

अक्षय कुमार, एक्टर: ‘ये देखकर काफी दुख हुआ। हमें कभी भी अपने देश की सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए। वो हैं तो हम हैं।’

अनुपम खेर, एक्टर: ‘देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना, इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।’

विवेक अग्निहोत्री, फिल्म मेकर: ‘मैं इस बात से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। वे वास्तव में भारत विरोधी महसूस करते हैं। दिल की बात जुबान पे आ ही जाती है।’

केके मेनन, एक्टर: ‘हमारी सेना के लोग हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। हम कम से कम उनके प्रति सच्ची निष्ठा और दिल से प्रेम तो रख ही सकते हैं। जय हिंद। वंदे मातरम’

दरअसल ट्विटर पर इंडियन आर्मी के एक लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लिखा था कि सरकार आदेश दे तो हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने के लिए तैयार हैं। इसी ट्वीट के रिप्लाई में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक कॉन्ट्रोवर्शियल जवाब देते हुए लिखा – Galwan Says hi। ऋचा के इस जवाब के बाद से ही वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। इंडियन आर्मी पर तंज कसने और मजाक उड़ाने पर लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं।

Federation of Western India Cine Employees ने महाराष्ट्र सरकार से अपील की है कि वो ऋचा चड्ढा मामले में उचित और जरूरी कार्रवाई करे। FWICE का कहना है कि ऋचा का ये ट्वीट गैर जिम्मेदाराना था। संगठन का कहना है- हम ऋचा से बिना किसी शर्त माफी मांगने की अपील करते हैं और चाहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग सामने आकर ऋचा के इस बिहेवियर पर एक्शन लें।

ट्रोलिंग बढ़ती देख ऋचा ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया और माफी भी मांग ली। हालांकि इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर हर जगह वायरल हो गया। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने तो ऋचा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है।